कटिहारः जिले में रंगदारी नहीं देने पर मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना रोशना ओपी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा मांगे गई रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने लाभा पुल के पास मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव को स्टेट हाइवे पर रखकर आगजनी और जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहें ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे है.
हाजीपुर का रहने वाला था मृतक
मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर का रहने वाला था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को स्टेट हाइवे 31 हाजीपुर के पास रखकर आगजनी और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया मृतक मजदूरी पर गाय लेकर जा रहा था तभी सागर यादव और उनके पुत्र ने रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर उन लोगों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी.