बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, लोगों को किया गया जागरूक - कटिहार में जागरुकता रैली

कटिहार में छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली. एमजेएम महिला कॉलेज के एनसीसी और एनएसएस की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया.

katihar
मतदाता जागरुकता रैली

By

Published : Oct 21, 2020, 5:44 PM IST

कटिहार:बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है और 3 चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कटिहार जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होने हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए चुनाव आयोग हर स्तर पर अपनी तैयारी कर रही है.

मतदाता जागरुकता अभियान
जिला प्रशासन वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चला रही है. मतदाता जागरुकता में कॉलेज की छात्र-छात्राएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. बुधवार को शहर के एमजेएम महिला कॉलेज के एनसीसी और एनएसएस की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया.

मताधिकार का करें प्रयोग
पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया कि आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कोरोना काल में बिहार में चुनाव है. ऐसे में लोग काफी भयभीत दिख रहे हैं. लिहाजा मतदाता जागरुकता के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

क्या कहते हैं प्रधानाचार्य?
मौके पर मौजूद एमजेएम महिला कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. रमेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता अभियान निकाली गई है. जिसमें आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन कटिहार जिले के मतदाता ज्यादा से ज्यादा इस लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कटिहार के मतदाता पूरे बिहार में अव्वल रहेंगे.

सात नवंबर को मतदान
कॉलेज की सहायक प्रोफेसर कुमारी अर्चना ने बताया कि महिला कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता अभियान निकाली है. जिसमें नगर के मतदाताओं को जागरूक किया गया कि 7 नवंबर को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

लोगों को किया गया जागरूक
एनसीसी की छात्रा आंचल कुमारी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से लोग भयभीत हैं और अभी चुनावी माहौल है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए 7 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए पूरे शहर में रैली निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details