बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रत्येक विधानसभा के एक बूथ पर सिर्फ महिलाएं ही करवाएंगी मतदान - संसदीय क्षेत्रों

इस बार चुनाव में हर संसदीय क्षेत्रों के प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक मतदान केंद्र महिलाओं के हवाले होंगे. इन मतदान केंद्रों पर हर अधिकारी महिलाएं होंगी.

निर्वाचन पदाधिकारी पूनम

By

Published : Mar 30, 2019, 8:58 PM IST

कटिहारः चुनाव आयोग हर चुनावों में सुधार की दिशा में नये-नये प्रयोग कर रहा है. इस बार चुनाव में हर संसदीय क्षेत्रों के प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक मतदान केंद्र महिलाओं के हवाले होंगे. इन मतदान केंद्रों पर हर अधिकारी महिलाएं होंगी.
इस बात की जानकारी देते हुए कटिहार के जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी पूनम ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक मतदान केन्द्र पूरी तरह महिलाओं के हवाले होगा और वहां पुरुष नहीं रहेगें.

धानसभा के एक बूथ पर सिर्फ महिलाएं

मतदान केन्द्रों का नाम सखी

उन्होंने बताया कि जिस मतदान केन्द्र पर महिला कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. उसे सखी का नाम दिया गया. गौरतलब है कि कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवार शेष रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details