कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) मेंएक बार फिर पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेम प्रसंग के कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या (Katihar Crime News) कर दी.
घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां गत रात इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है मृतक विनोद यादव कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से घर लौटा था.
ये भी पढ़ें :पत्नी ने कराया पति का कत्ल, 50 हजार में तय हुआ था सौदा
6 महीने से चल रहा था पत्नी का प्रेम
बता दें कि पिछले 6 महीने से मृतक की पत्नी का लाभा गांव के रहने वाले मोहम्मद जाकिर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों का अवैध संबंध भी था. इस अवैध संबंध की जानकारी महिला के पति को गयी थी. उसने इसका विरोध किया. अवैध संबंध में बाधा बने पति की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें :किशनगंज: पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश, प्रेमी के साथ गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों की सूचना पर प्राणपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आरोपी महिला और उसके कथित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.