कटिहार:मनिहारी के नगर पंचायत स्थित सिग्नल टोला में एक बार फिर गंगा से कटाव जारी है, जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं. वहीं, लोगों की कटाव रोकने की जब सारी उम्मीदें टूट गई तो गांव की महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और लोकगीत गाकर गंगा मां से कटाव रोकने की गुहार लगा रही हैं.
नदी में हो रहे कटाव से दहशत में लोग, महिलाएं लोकगीत गाकर लगा रही मां गंगा से गुहार
निहारी अनुमंडल क्षेत्र में कई दशकों से हजारों परिवार विस्थापित कदम चल रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक उनकी समस्या का निदान ढूंढ नहीं पाई है. गंगा कटाव क्षेत्र से सिंगर टोला गांव की दूरी महज 20 मीटर रह गई है, जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं.
गंगा में लगातार हो रहे कटाव से लोगों की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में कई दशकों से हजारों परिवार विस्थापित कदम चल रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक उनकी समस्या का निदान ढूंढ नहीं पाई है. गंगा कटाव क्षेत्र से सिंगर टोला गांव की दूरी महज 20 मीटर रह गई है. वहीं, मुख्य रेलवे लाइन की दूरी भी महज 60 मीटर के करीब रह गई हैं.
गंगा कटाव क्षेत्र में बॉर्डर पिचिंग कराने की मांग
वहीं, बीच-बीच में गंगा तट पर कटाव रोकने के लिए प्रशासन कि ओर से बोरे में मिट्टी भरकर डाले हुए हैं, लेकिन इससे भी कोई लाभ नहीं हो पाया हैं. ग्रामीण कि मांग है कि कटाव के स्थाई निदान के लिए गंगा कटाव क्षेत्र में बॉर्डर पिचिंग का कार्य कि जाए, ताकि गांव सहित मनिहारी-कटिहार मुख्य रेलवे लाइन को भी बचाया जा सके.