बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: महिला का 'अजगर प्रेम', बच्चों की तरह कर रही लालन-पालन - python in katihar

5 दिनों पहले महिला अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रही थी. तभी उसे अजगर दिखा. खेत में अजगर दिखने पर महिला डरी नहीं बल्कि बोरे में भरकर उसे घर में ले आई और उसे बच्चे की तरह पालने लगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 17, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 11:15 AM IST

कटिहार: जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक महिला अजगर को अपने बच्चे की तरह पाल रही है. यह सुनने में अटपटा जरूर है. लेकिन, सच है. महिला का अजगर प्रेम इनदिनों पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अजगर को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए महिला के घर जमा हो रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मामला कटिहार से 10 किमी दूर दलन सिरसा गांव का है. जहां महिला गीता देवी ने एक अजगर को अपने बच्चे की तरह पालना शुरू कर दिया है. दरअसल, 5 दिनों पहले महिला अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रही थी. तभी उसे अजगर दिखा.

अजगर को उठाकर घर ले आई
खेत में अजगर दिखने पर महिला डरी नहीं बल्कि बोरे में भरकर उसे घर में ले आई. वह उसे बच्चे की तरह पालने लगी. महिला ने अजगर को खिलाया पिलाया और अबतक अपने पास रखे हुई है. महिला ने बताया कि कई बार वन विभाग के लोग अजगर मांगने आएं लेकिन, उन्होंने नहीं दिया. महिला का कहना है कि अधिकारियों से हमने आईडी मांगा लेकिन, उनके पास कोई आईडी नहीं थी. इसलिए अजगर नहीं दिया.

गांव में चर्चा का विषय

बारिश के कारण निकल रहे जीव
बता दें कि कटिहार में बीते दिनों आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई. इस तबाही के बीच सांप, कीड़े-मकोड़े निकलना आम बात हो गई है. 15 दिन पहले भी जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में भी लोगों ने जिंदा अजगर को पकड़ा था. इसबार यह अजगर मिलने की यह दूसरी घटना है.

Last Updated : Oct 18, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details