बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ - shramik special train

जानकारी के अनुसार, सोमवार को त्रिपुरा से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन खगड़िया जा रही थी. कटिहार स्टेशन पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में उसने एक बच्चे को जन्म दिया.

katihar
katihar

By

Published : May 18, 2020, 6:08 PM IST

Updated : May 19, 2020, 7:58 PM IST

कटिहार: देश के कई हिस्सों से प्रवासी मजदूर सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से वापस घर लौट रहे हैं. वहीं, सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05623 में एक प्रवासी महिला ने नवजात को जन्म दिया. त्रिपुरा से खगड़िया जा रही ट्रेन में कटिहार स्टेशन पर एक नवजात का जन्म हुआ है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को त्रिपुरा से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन खगड़िया जा रही थी. कटिहार स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में उसने एक बच्चे को जन्म दिया. रेलवे सुरक्षाबल की महिला कॉस्टेबल ने महिला को प्रसव कराने में सहयोग किया. चिकित्सकों की टीम ने दोनों की स्वास्थ्य जांच की. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वहीं, प्रसव के बाद दोनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया के लिए रवाना हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

रेलवे प्रशासन ने दिखाई तत्परता
पूरे मामले की जानकारी कटिहार रेल पुलिस को दी गई. वहीं, रेलवे प्रशासन ने मानवता दिखाते हुए मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नर्स की टीम भेजी. रेलवे सुरक्षा बल के महिला कॉन्स्टेबल और स्वास्थ्य कर्मियों के देखभाल और सहयोग के कारण जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. चिकित्सकों ने दोनों की स्वास्थ्य जांच की और जरूरी दवाएं भी दी. बाद में ट्रेन से दोनों खगड़िया के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : May 19, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details