बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा - Married woman dies in suspicious condition

हुंडेली गांव में विवाहिता के शव को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. महिला के परिजन आत्महत्या की बात कह रहे हैं. वहीं, इस मामले में स्थानीय बताते हैं कि महिला को उसके पति ने मार कर फंदे से लटका दिया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Feb 28, 2021, 10:39 PM IST

कटिहार: प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंडेली गांव में विवाहिता के शव को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. हालांकि परिजन इसे आत्महत्या की बात कह रहे हैं. लेकिन स्थानीय सूत्रों की मानें तो शराबी पति ने शराब के नशे में पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फंदे से टांग दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में थाने से महज कुछ दूरी पर फटा बम, एक बच्चे की मौत, दो घायल

दंपती के बीच हुआ था विवाद
मृतका के पति ने बताया कि देर शाम जब वह अपने घर पहुंचा तो खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों सोने चले गए. देर रात वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मामले पर मृतका के ससुर ने बताया कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. फिर दोनों शांत हो गए थे. सुबह उठा तो देखा वह फंदे से लटकी हुई थी.

यह भी पढ़ें: अररिया: हाजत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर बवाल,आक्रोशितों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय प्राणपुर थाना पुलिस ने बताया कि यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की महिला ने आत्महत्या की है या परिजनों द्वारा उसकी हत्या की गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details