कटिहार:बिहार (Bihar) के कटिहार में बाढ़ (Flood In Katihar) से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गंगा नदी (Ganga River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और अभी भी लगातार पानी का बढ़ाव जारी है. गांव में पानी के घुस आने से पंचायत और गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालयों से टूट गया है. जिससे लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में अगर कोई बीमार पड़ जाय या फिर किसी की मौत हो जाय तो समस्या बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें:आपसी विवाद में रेल कर्मचारी यूनियन के संयुक्त सचिव की पिटाई, FIR दर्ज
जिले के प्राणपुर प्रखंड में बाढ़ से लोगों का जीना मुहाल है. खेती की सैकड़ों एकड़ जमीन पर पानी फैल जाने के कारण फसलें नष्ट हो गयी हैं. लोगों के घरों से लेकर शौचालय तक में कमर भर से अधिक पानी भरा है. जिससे लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है. केशोपुर गांव की निमिजन देवी शौच के लिये निकली थी, लेकिन पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में जाने से उनकी मौत हो गयी.