कटिहार: जिले के बारसोई रेलखंड के झौआ स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला कौन है? कहां की रहने वाली है? इसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है.
कटिहार: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की गई जान, छानबीन में जुटी पुलिस
बारसोई रेलखंड के झौआ स्टेशन के पास एक महिला की क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जाता हैं कि झौआ रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर विशनपुर हॉल्ट के पास पटरी किनारे महिला की क्षत-विक्षत शव पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बारसोई रेल पुलिस को इसकी सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की लेकिन पीड़िता के पहचान से संबंधित कोई जानकारी हाथ नहीं लगी.साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी पीड़िता की पहचान के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. जिसके बाद बारसोई रेल पुलिस मुकेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.