बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - कुर्सेला थाना क्षेत्र

कटिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ऐसे में कुरसेला थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

katihar
महिला की मौत

By

Published : Jul 2, 2020, 8:20 PM IST

कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला स्वास्थ्य केंद्र के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कुर्सेला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

सड़क हादसे में महिला की मौत
घटना गुरुवार की दोपहर का बताया जा रही है. जब तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने महिला को कुचल दिया. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार महिला के शव को बेहोशी की हालत में पाया गया था. महिला के नाक से लेकर सर तक जख्म के निशान पाए गए हैं और दाहिने हाथ में कटे का निशान पाया गया है. महिला ने हरे रंग का साड़ी पहनी हुई है.

महिला की मौत

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय बताते हैं कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है. अभी तक इस महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार की वजह से आए दिन यहां सड़क हादसा होता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details