कटिहारःराष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हुए हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली कबीर मठ के पास की है जहां, जुगाड़ गाड़ी पर सवार महिला ट्रक की चपेट में आ गई. घटना में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया.
कटिहारः ट्रक की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत, शव देख बिगड़ी बेटी की हालत - कुर्सेला थाना
सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला का शव देख बेटी की तबीयत अचानक खराबव हो गई, जिसे कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मामला कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली का है जहां शनिवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे महिला के मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है महिला अपनी बेटी के साथ कटिहार के समेली से नवगछिया अपने घर वापस जा रही थी. तभी ट्रक की चपेट में आ गई. घटना की जानकारी स्थानीय कुर्सेला थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. क्षत-विक्षत हालत में महिला के शव को बरामद कर उसे कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेटी पीएचसी में भर्ती
घटना के बाद मृतक महिला की बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि मां और बेटी समेली से नवगछिया जा रहे थे. तभी पीछे से एक ट्रक ने मां को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.