कटिहार: बिहार के कटिहार में जमीन विवाद में (Land Dispute in Katihar) खूनी खेल देखने को मिला है. इस संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई है अन्य दो शख्स बुरी तरह घायल हो गए हैं. एक शख्स गोली लगने से जख्मी हो गया और दूसरा तलवार लगने से घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात सिरण्डा में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है.
पढ़ें-कटिहार में जमीन विवाद में गोलीबारी, बड़े ने छोटे भाई को मारी गोली
चौदह डिसमिल भूमि का है विवाद: बता दें कि गोली, तलवार और लाठी-डंडों की इस जंग में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. दूसरे एक शख्स को गोली लगी है. जबकि तीसरा शख्स तलवार लगने से घायल हो गया है. फिलहाल घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्ष आपस में चचेरे भाई बताये जाते हैं. बताया जा रहा है कि चौदह डिसमिल जमीन को लेकर मो.लालू और इरशाद अपना-अपना दावा बोल रहे थे. इस जमीन को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला.
बहस से शुरू हुए विवाद में महिला की हत्या: बुधवार को भी दोनों पक्ष जमीन पर अपना हक जता कर आपस में तू-तू मैं-मैं कर रहे थे. जो देखते ही देखते खूनी जंग में तब्दील हो गया. मृतका रूबी खातून घायल मो.इरशाद की मां बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे प्राणपुर थानाध्यक्ष अकरम अली ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों को होश में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सकें.
"पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों को होश में आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा."-अकरम अली, थानाध्यक्ष, प्राणपुर