कटिहार: जिले के कदवा थाना क्षेत्र के दोखड़ा गांव में एक महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार महिला तीन महीने से बीमार थी. जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
तीन महीने से थी बीमार
परिजनों ने बताया कि बुधवार को लाडली देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिये स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दुर्गापुर ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. मृत महिला के पति मनोज केवट ने बताया कि बीते तीन महीने से लाडली काफी बीमार रहती थी. जहां तक संभव था, इलाज करवा ही रहे थे. लेकिन तब तक लॉकडाउन हो गया और पीड़ित काफी बीमार रहने लगी.