बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जहर खाकर महिला ने की खुदकुशी, तीन महीने से थी बीमार - कटिहार में महिला ने की आत्महत्या

कटिहार में एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. महिला तीन महीने से बीमार थी. जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी.

katihar
कटिहार में जहर खाने से महिला की मौत

By

Published : Jun 24, 2020, 8:22 PM IST

कटिहार: जिले के कदवा थाना क्षेत्र के दोखड़ा गांव में एक महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार महिला तीन महीने से बीमार थी. जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

तीन महीने से थी बीमार
परिजनों ने बताया कि बुधवार को लाडली देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिये स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दुर्गापुर ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. मृत महिला के पति मनोज केवट ने बताया कि बीते तीन महीने से लाडली काफी बीमार रहती थी. जहां तक संभव था, इलाज करवा ही रहे थे. लेकिन तब तक लॉकडाउन हो गया और पीड़ित काफी बीमार रहने लगी.

कटिहार में जहर खाने से महिला की मौत

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
मनोज केवट ने बताया कि बुधवार को जब कोई घर पर नहीं था, सभी खेत की ओर गये थे. तभी उसने घर में रखे चूहे मारने वाली दवा खा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय निवासी सुनील कुमार केवट ने बताया कि जब तक पीड़ित को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जानकारी देते परिजन

जांच में जुटी पुलिस
कदवा थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details