डॉ संजय भारती कटिहार रेल एसपी कटिहार: बिहार के कटिहार में ट्रेन से ड्रग्स की तस्करी (Drug Smuggling by Train in Katihar) का एक मामला सामने आया है. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवती के पास से 423 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. युवती को गिरफ्तार करने के बाद जीआरपी ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पढ़ें-Purnea Crime News: पूर्णिया में 400 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: इस मामले की जानकारी देते हुए कटिहार रेल एसपी डॉ संजय भारती (Katihar Rail SP Dr Sanjay Bharti) ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि 15909 अवध असम एक्सप्रेस के 2AC कोच में एक महिला यात्री लाखों रुपये के मादक पदार्थों के साथ सफर कर रही है. सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम कटिहार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगी. जैसे ही अवध असम एक्सप्रेस कटिहार जंक्शन पर आकर रुकी, वहां तैनात जवानों ने ट्रेन को कवर कर सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी. जिसके बाद बर्थ संख्या 10 पर सफर कर रही युवती को 423 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
"रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि 15909 अवध असम एक्सप्रेस के 2AC कोच में एक महिला यात्री लाखों रुपये के मादक पदार्थों के साथ सफर कर रही है. सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम कटिहार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगी. जैसे ही अवध असम एक्सप्रेस कटिहार जंक्शन पर आकर रुकी, वहां तैनात जवानों ने ट्रेन को कवर कर सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी. जिसके बाद बर्थ संख्या 10 पर सफर कर रही युवती को 423 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया."-डॉ.संजय भारती एसपी, रेल, कटिहार
कहां की है ड्रग तस्कर:आरोपी युवती मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जा रही है. फिलहाल जीआरपी ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. अब रेल पुलिस इस बात का पता करने में जुटी हैं कि तस्करी के इस खेल के और कितने लोग शामिल हैं. इसके तार कितने लंबे और नार्थ-ईस्ट से लेकर कहां तक फैले है. युवती से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.