कटिहार:बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में कानून को ताक पर रखते हुए एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. इसके साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया गया. हालांकि पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:जमुई में डायन बता दो नाबालिग बहनों को किया प्रताड़ित, मारपीट कर काटे बाल और फिर...
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई थी महिला
जिले के प्राणपुर थाना (Pranpur Police Staion In Katihar ) क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात दो बच्चों की मां एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने युवक की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. गांव के लोगों ने तुगलकी फरमान सुनाते ही दोनों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया.
पहले भी हो चुका है विरोध
महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद पिटाई को लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. हालांकि कोई भी इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. लोगों की माने तो उन दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से मिलना-जुलना जारी था. कई बार इसे लेकर गांव में विरोध भी हो चुका है. लेकिन महिला ने फिर भी किसी की बात नहीं मानी.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में दिखा भीड़तंत्र का क्रूर चेहरा, खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई
मारपीट का वीडियो वायरल
कटिहार पुलिस को इस बात की जानकारी तब हुई जब महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अलर्ट में आ गई.
'पुलिस ने 16 नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.'-अमरकांत झा, सदर एसडीपीओ