बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: पत्नी बनी कातिल, आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

कटिहार के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पति की हत्या मामले में आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का प्रेमी के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कटिहार में महिला ने की पति की हत्या
कटिहार में महिला ने की पति की हत्या

By

Published : May 5, 2023, 9:34 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार से कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसका आशिक ही निकला. पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति का काम तमाम कर दिया. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया (Wife and her lover arrested for husband murder). दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेजकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरा मामले जिले के नगर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- Supaul Crime News: पत्नी ने सुपारी देकर शूटरों से कराई पति की हत्या, एक लाख में हुआ था सौदा

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के गार्ड पाड़ा इलाके में बीते दिनों पंकज शर्मा नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो आरोपी मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर पत्नी से पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी का विक्की कुरैशी नाम के शख्स से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

आपत्तिजनक हालत में प्रेमी के साथ देखा था पति: वारदात की रात पंकज शर्मा ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद महिला और उसके पति के बीच में काफी नोकझोंक हुई थी. उसी रात महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तकिया से नाक दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने दोनों को भेजा जेल: आरोपी अनिता की मानें तो उसने अपने पति का पैर पकड़ा था, जबकि उसके प्रेमी ने उसका सिर तकिये से जोर से दबा डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोपी महिला ने कहा कि वह विक्की कुरैशी से बेइंतहा मुहब्बत करती थी और उसका पति उसके साथ मारपीट भी करता था. कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details