कटिहार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जेडीयू की ओर से जारी वीडियो पर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में वापस आयेंगे. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन पहले यह तो बताये कि उनके गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है?
I.N.D.I.A गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन? JDU के वीडियो पर तारकिशोर का तंज - etv bharat bihar
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि नरेंद्र मोदी आखिरी बार लाल किले से झंडा फहराएंगे. इसपर बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आगे भी नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे लेकिन विपक्ष पहले अपने गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करें.
बोले तारकिशोर- क्या जेडीयू राहुल गांधी को... कटिहार में सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे या नहीं यह तो देश का मतदाता तय करेगा. लेकिन इंडिया गठबंधन तय करें कि उनके गठबंधन का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है. क्या जेडीयू प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को स्वीकार करने की घोषणा करेगी?
"मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि जेडीयू राहुल गााधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करती है या नहीं,पहले यह तो खुलासा करें. अभी देश मे प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा और उनके नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनेगा. राजनीतिक क्षितिज पर भी सबसे प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरकर विश्व की राजनीति करेंगे."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार
जेडीयू के वीडियो पर सियासत जारी: दरअसल जेडीयू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. वीडियो में कहा गया है कि पीएम मोदी आखिरी बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराएंगे. साथ ही पीएम मोदी से वीडियो के माध्यम से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी प्रायश्चित करें और बिहार की जनता के साथ ही देश की जनता से भी माफी मांगे.