समस्तीपुर: पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. जिले में ठंड से 2 दिन के राहत के बाद फिर से पछुआ हवा ने मुश्किलें बढ़ा दी है. इससे यहां लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, नगर परिषद की तरफ से अलाव की व्यवस्था शहर के कई स्थानों पर की गई है.
समस्तीपुर एक बार फिर शीतलहर की चपेट में है. पछुआ हवाओं ने कुछ दिनों से यहां ठंड बढ़ा दी है. न्यूनतम तापमान, सामान्य से काफी नीचे है. इससे लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. खास कर बच्चे और बूढ़े इससे काफी परेशान हैं.