कटिहार: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने बुधवार को कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया में एक जनसभा को संबोधित किया. पप्पू ने जाप के उम्मीदवार वकील दास के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होने केंद्र सरकार और वर्तमान बिहार सरकार और लालू राबड़ी की सरकार पर जमकर हमला बोला.
सरकार बनने पर हर गरीब परिवार को देंगे वन बीएचके का मकान- पप्पू यादव - गरीब परिवार
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया में जनसभा आयोजित किया गया. पप्पू यादव ने जाप प्रत्याशी वकील दास के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही सरकार बनने पर 6 महीने के अंदर हर गरीब परिवार को वन बीएचके मकान देने का वादा भी किया.
कटिहार
वन बीएचके मकान का वादा
चुनाव में जनता से कई वादे किए जा रहे हैं. अब पप्पू ने गरीब जनता से एक और वादा कर दिया है. जनसभा को सबोधित करने के दौरान मंच से ही पप्पू ने घोषणा कर दी की बिहार में अगर सरकार बनाते हैं तो छह महीने के अंदप हर गरीब परिवार को वन बीएचके मकान देंगे.
पप्पू के वादे
- अगर सरकार बनी तो हर गरीब को वन बीएचके मकान दिया जाएगा.
- गरीबी हटाया जाएगा
- हर घर के लोगों को रोजगार दिया जाएगा
- बिहार को एशिया का नंबर वन बिहार बनाया जाएगी