कटिहार: बिहार के कटिहार में गंगानदी में हो रहे तेजी से कटाव को सरकार ने गंभीरता से लिया हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के कटाव ग्रस्त इलाकों के जायजा लेने के बाद जलसंसाधन विभाग की टीम कटाव के कारणों को जानने पहुंची और इसे रोकने के ठोस कदमें उठाने की बात कही. जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कटाव की मुख्य वजह नदियों में गाद का जमा हो जाना है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार पहुंचे कटिहार, गंगा नदी में हो रहे कटाव का लिया जायजा
कटावग्रस्त इलाके का CM ने किया था दौरा:जल संसाधन विभाग की टीम कुर्सेला प्रखंड (Kursela Block in Katihar) के पत्थर टोला पहुंची जहां टीम ने गंगानदी में तेजी से हो रहे कटाव का जायजा लिया. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिले के बाघमारा और मनिहारी इलाके के कटाव ग्रस्त इलाके का दौरा किया था.