कटिहार:जिले में नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कोरोनाकाल में कटिहार के लोग बारिश और नाले के गंदे पानी के बीच खरीदारी करने को मजबूर हैं. निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का पद खाली होने की वजह से कर्मचारी निष्क्रिय पड़े हुए हैं और मनमानी कर रहे हैं. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
जानकारी के मुताबिक शहर के बीचोबीच अरगरा चौक सब्जी मण्डी में इनदिनों जलजमाव के कारण काफी दिक्कत हो रही है. गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है. साथ ही दुर्गंध भी बहुत आती है. लेकिन नगर निगम का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. मजबूरन लोग किसी तरह मास्क और रुमाल लगाकर सब्जी खरीदते हैं.
लोगों ने बताई आपबीती
स्थानीय ममता देवी बताती हैं कि गंदे पानी में कीड़े बजबजाते हैं. सुअर और अन्य जानवर घूमते रहते हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. वहीं स्थानीय मो. अशफाक कहते हैं कि सब्जी खरीदना लोगों की मजबूरी है इसलिए यहां आना पड़ता है. ऐसे में गंदे पानी के बीच आवाजाही किसी घाव के दर्द से कम नहीं है.
गंदगी के कारण कम हुआ धंधा
सब्जी विक्रेता मनोज की मानें तो गंदगी की वजह से कई लोगों ने मंडी में आना-जाना छोड़ दिया है. लोग आलू-प्याज से ही काम चला ले रहे हैं. अभी तो लॉकडाउन चल रहा है इसलिए कोई अधिकारी समस्या सुनने नहीं आता है. फोन पर समस्या की जानकरी दिए जाने के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है.
कटिहार नगर निगम में रस्साकशी
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने के बाद से कटिहार नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का पद खाली पड़ा हुआ है. इस कारण निगम क्षेत्रों में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई का कार्य भी बिल्कुल ही न के बराबर हो रहा है. जगह-जगह कचड़े का अंबार फैला हुआ है. बाजारों और नालियों में बजबजाती गंदगी स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रही है.