कटिहार:2 सप्ताह की लगातार बारिश ने जिले की दुर्दशा खराब कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक बार फिर से बाढ़ जैसे दस्तक दे दी है. नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड में 3 से 4 फुट पानी जमा है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शहर में जल निकासी की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण शहर का अधिकांश हिस्सा झील में तब्दील हो गया है.
शहरी क्षेत्र में जलजमाव
कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 शरीफगंज मोहल्ला के रेलवे लाइन के किनारे बसे लोगों के घरों में करीब 4 फुट तक पानी जमा हो गया है. जिस कारण स्थानीय लोगों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अभी तक नगर निगम प्रशासन की ओर से जल निकासी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. लोग खाने-पीने को मोहताज है और प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
कटिहार नगर निगम बेहाल
एक ओर सरकार शहरी क्षेत्र के विकास को लेकर प्रत्येक साल करोड़ों रुपए खर्च करती है और शहर वासियों को बेहतर सुविधा दिलाने की बात करती है, लेकिन कटिहार नगर निगम का हाल पिछले कुछ सालों से काफी बेहाल है और जल निकासी की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. वहीं कटिहार नगर निमग जलजमाव से निदान पाने के लिए कब कार्रवाई करते है ?