कटिहार:चर्चित अवैध अफगानी नागरिक मामले में स्थानीय अदालत ने मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वारंट मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अपनी दबिश तेज कर दी है. इस मामले पुलिस गिरफ्तारी के साथ-साथ यह भी जांच करेगी कि आखिर कैसे दूसरे देशों के लोग ऐसे छोटे शहर में रहने के बावजूद इतनी संपत्ति का मालिक बन बैठा था. करोड़ों संपत्ति के हासिल करने के पीछे आखिर ' सोर्स ऑफ इनकम ' क्या रहा है.
आरोपियों की संपत्ति की जांच
इस मामले में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुलिस ने अदालत से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अर्जी दाखिल किया था. जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए मामले में फरार चल रहे एक अफगानी नागरिक समेत पनाहगार मोनाजिर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट पुलिस को जारी किया है. उन्होंने बताया कि आखिर किस प्रकार अवैध अफगानी नागरिक इनती संपत्तियों का मालिक बन बैठा. पुलिस उसके सारे संपत्तियों की जांच करेगी और ' सोर्स ऑफ इनकम ' की भी जानकारी हासिल करेगी.