कटिहार:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही इस वायरस को नष्ट करने के लिए इलाज भी ढूंढा जा रहा है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कहना है कि स्वदेशी घी, गौमूत्र और गोबर के प्रयोग से कोरोना को खत्म किया जा सकता है.
VHP का दावा- गाय का घी, गोमूत्र और गोबर से नष्ट हो सकता है कोरोना वायरस - विश्व हिंदू परिषद
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. जहां कुछ लोगों का मानना है कोरोना वायरस निपटने के लिए वैकल्पिक दवाएं कारगर हैं.
'स्वदेशी तरीके और भारतीय पद्धति है कारगर'
जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक विभागीय बैठक बुलाई. जिसमें परिषद के बिहार-झारखंड के संगठन मंत्री केशव राजू पहुंचे. बैठक में उन्होंने कहा कि स्वदेशी तरीके और भारतीय पद्धति अपनाने से कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है. जहां गाय के घी को जलाने, साफ-सफाई रखने और वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की सलाह से वायरस के प्रभाव को कम कर सकते हैं. इसके अलावा स्वदेशी गाय की घी, गौ मूत्र और गोबर में कीटनाशक को नष्ट करने की काफी क्षमता होती है.
'चीन ने वायरस को फैलाने का किया है काम'
विश्व हिंदू परिषद के मंत्री केशव राजू ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत चीन ने कोरोना वायरस को फैलाने का काम किया है. लेकिन वह खुद इसमें फंस गया. ऐसे में हम सबको भारतीय पद्धति अपनाने की जरूरत है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. जहां कुछ लोगों का मानना है कोरोना वायरस निपटने के लिए वैकल्पिक दवाएं कारगर हैं.