बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार व्यवहार न्यायालय में वर्चुअल सुनवाई, राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑनलाइन निपटाए जा रहे मामले - जिला जज शैलेन्द्र कुमार पांडेय

कटिहार व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज शैलेन्द्र कुमार पांडेय के निर्देश पर वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें वादो की सुनवाई ऑनलाइन की जा रही है.

virtual hearing in katihar court
virtual hearing in katihar court

By

Published : Dec 12, 2020, 2:21 PM IST

कटिहार: शनिवार से देश के सभी निचली अदालतों में वर्चुअल मोड पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. कटिहार में भी आज वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें मामलों को ऑनलाइन निपटाया जा रहा है. कटिहार व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. कोरोना काल में ऑनलाइन सुनवाई काफी महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑनलाइन निपटाए जा रहे मामले

पक्षकार अपनी बात वर्चुअली रख सकेंगे
इस मामले में कटिहार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर कुल आठ बेंचों का गठन किया गया हैं. जिसमें एक बेंच अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बारसोई के लिये गठन किया गया हैं. इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा हैं जिसमें पक्षकार अपनी बात वर्चुअल मोड में रख सकेंगे. वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत में फेमिली कोर्ट में लंबित मुकदमों के साथ ही दीवानी , आपराधिक , सुलहनीय मामलों की पक्षकारों से समझौता के आधार पर त्वरित निपटारा किया जायेगा. बीमा , दावा समेत भारत संचार निगम लिमिटेड , राष्ट्रियकृत बैंकों से लंबित ऋण संबंधित मामलों का भी समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा.

कटिहार व्यवहार न्यायालय में वर्चुअल सुनवाई

लंबित मुकदमों के निपटारे के लिये आठ बेंचों का गठन
राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रधान न्यायाधीश बृजेश कुमार मालवीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय पवन कुमार झा , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार , मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी राजेंद्र कुमार सिन्हा , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र सिंह , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जयश्री कुमारी को नामित किया गया हैं. जबकि बारसोई अनुमंडल के व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में मुंसिफ आदित्य कुमार सिंह को नामित किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details