कटिहारःअनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिले के सात हजार नियोजित शिक्षक अपने आंदोलन को और धारदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जिला मुख्यालय में आज शिक्षकों का विरोध मार्च निकाला जा रहा है. इसके लिए नौ हजार तख्तियां तैयार की गई हैं. शिक्षक हाथों में तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
'कान में तेल डाल कर सोई है सरकार'
पूरे बिहार में गुरूवार को शिक्षकों की महारैली का निकाली जा रही है. इसे लेकर कटिहार में भी विरोध मार्च निकला जा रहा है. इस मौके पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य कमरुद्दीन ने बताया कि शिक्षक बीते सत्रह फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं और सरकार कान में तेल डाल कर सोई है. हमारी मांग समान काम , समान वेतन और शिक्षकों को राज्यकर्मियों का दर्जा सरकार को देना चाहिये.