बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में हड़ताली शिक्षकों का विरोध मार्च, सरकार के खिलाफ नारेबाजी - contract teachers protest in Katihar

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को हड़ताली शिक्षकों के बारे में जवाब नहीं सूझ रहा हैं और दूसरी ओर शिक्षक अपने आंदोलन को और धारदार बनाने के लिये अब विरोध मार्च और महारैली निकालने निकाल रहे हैं.

katihar
हड़ताली शिक्षकों का विरोध मार्च

By

Published : Mar 5, 2020, 11:00 AM IST

कटिहारःअनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिले के सात हजार नियोजित शिक्षक अपने आंदोलन को और धारदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जिला मुख्यालय में आज शिक्षकों का विरोध मार्च निकाला जा रहा है. इसके लिए नौ हजार तख्तियां तैयार की गई हैं. शिक्षक हाथों में तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

कमरुद्दीन , शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य

'कान में तेल डाल कर सोई है सरकार'
पूरे बिहार में गुरूवार को शिक्षकों की महारैली का निकाली जा रही है. इसे लेकर कटिहार में भी विरोध मार्च निकला जा रहा है. इस मौके पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य कमरुद्दीन ने बताया कि शिक्षक बीते सत्रह फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं और सरकार कान में तेल डाल कर सोई है. हमारी मांग समान काम , समान वेतन और शिक्षकों को राज्यकर्मियों का दर्जा सरकार को देना चाहिये.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आर पार की लड़ाई लड़ेंगे शिक्षक'
वहीं, शिक्षिका रेशम देवी ने बताया कि यह विरोध मार्च शहर के राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर कलक्टरएट तक पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि सरकार भले ही दमन की इंतहा कर दे. लेकिन इस बार शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.

रेशम देवी, शिक्षिका

ये भी पढ़ेंःबहुजन क्रांति मोर्चा ने किया 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान, एक अप्रैल को होगा NPR का बायकॉट

जिले में चरमरायी शिक्षा व्यवस्था
कटिहार के नौ हजार नियोजित शिक्षकों के हड़ताल की वजह से शिक्षा व्यवस्था चरमरायी हुई है और शिक्षक बिना मांग पूरी हुए हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस हड़ताली शिक्षकों के प्रति क्या रवैया अख्तियार करती हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details