कटिहारः बिहार के कटिहार में एक आशिक को प्यार करने के जुर्म मेंतालिबानी सजादी गई. दरअस युवक प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था. जहां लड़की के घर वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला प्रकाश में तब आया है जब युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पूरा मामला कटिहार जिले फलका प्रखंड के महेशपुर गांव का है. युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःलड़की को भगाने में मदद करने के आरोप में महिला से बदसलूकी, सिर के बाल काटकर कमरे में रखा कैद
रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाईःअनान फानन में सूत्रों के मुताबिक युवक मुस्तकीम महेशपुर गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. जहां उसकी की पीट- पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. लड़की के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया. मृतक महेशपुर चकला कुंवा गांव का रहने वाला था. बुरी तरह पिटाई से जख्मी हुए युवक की इलाज के लिए पुर्णिया ले जाने के दौरान मौत हो गई. वहीं, अनान फानन में पंचायत कर मामले को रफा दफा करने के लिए शव को दफना दिया गया.