कटिहार:जिले के दियारे इलाके में अपराधियों का बोलबाला है. अपराधी दिन के उजाले में भी सैकड़ों लोगों के बीच खुलेआम फायरिंग करते हैं. जिले में तेजी से वायरल हो रही एक ऐसी ही तस्वीर ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. वायरल तस्वीर में अपराधी खुलेआम छठ घाट पर बंदूक लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
कटिहार: छठ घाट पर हथियार लहराते युवक की वायरल तस्वीर पर बोली पुलिस- होगी कार्रवाई - सैकड़ों लोगों के बीच खुलेआम फायरिंग
जिले में छठ घाट पर खुलेआम बंदूक लहराते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर जिले के मनिहारी थाना इलाके के बघार मिर्जापुर मारालाइन छठ घाट की है, जहां एक युवक अलग-अलग दो हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है. आसपास सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित हैं, बावजूद इसके किसी ने इस पर एतराज नहीं जताया.
वायरल फोटो के आधार पर युवक की हुई पहचान
तेजी से वायरल हो रहे इस तस्वीर ने पुलिस की नींद उड़ी दी है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.