कटिहार:कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउनलगाया है. लॉकडाउन के दौरान रोजाना कमाने-खाने वाले लोगों के लिये सरकार जिले में कई जगह कम्युनिटी किचेन चला रही है. ताकि कोई भी गरीब और निःसहाय व्यक्ति भूखा ना रहे. लेकिन सामुदायिक रसोई केन्द्र में खाना खाने के दौरान लोग दो गज की दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें -14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव
निःशुल्क भोजन की व्यवस्था
कटिहार के मनसाही प्रखंड में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिये निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. केन्द्र पर प्रभारी के रूप में एक कर्मचारी को जिम्मा दिया जाता है. जो कुछ स्थानीय युवाओं की मदद से केन्द्र का संचालन करता है, लेकिन उनका ध्यान भी इस तरफ नहीं जाता है.
लोग नहीं दे रहे ध्यान
सामुदायिक रसोई केन्द्र की दीवारों पर लोगों की जागरूकता के लिये बैनर पर दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के गाइडलाइंस लिखे हैं. ताकि कोरोना की दूसरी लहर के चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि यहां के लोगों को इसकी चिंता ही नहीं है.