कटिहार: जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण के नतीजे (Results of third phase) के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं दो की हालत चिंताजनक देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है. मामला जिले के कोढ़ा थाना इलाके (Kodha Police Station) के बांसगड़ा (Bansgada) का है.
यह भी पढ़ें -चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 घायल और 4 भेजे गये जेल
बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के परिणाम के बाद दो प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के जीत के दावों को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. घायलों की पहचान जय रंजन कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की गई है.