कटिहारः बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. विनोद सिंह को 2 महीने पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था. इसकी वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले जून में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. नीतीश सरकार के मंत्री के निधन की खबर के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है.
मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे पिछले 10 सालों से लगातार प्राणपुर के विधायक रहे हैं. वो बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री थे. पहली बार विनोद सिंह 2000 में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने 2010 और 2015 विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज की.