कटिहारः बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने तबलीगी जमात के लोगों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से केवल 25 फीसदी लोग ही पीड़ित थे. लेकिन तबलीगी जमात के कारण देश के अंदर त्रासदी और प्रलय की स्थिति पैदा हो गयी है. निश्चित तौर पर इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.
'तबलीगी जमात पर कार्रवाई हो'
कटिहार के सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने तबलीगी जमात के साथ-साथ दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए जहां भारत सरकार चिंतित है, वहीं, दिल्ली की केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण लोगों की जान खतरे में आ गई है. उन्होंने कहा कि मरकज में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
निशाने पर केजरीवाल सरकार मंत्री ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही सभी का समुचित इलाज भी होना चाहिए. उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार ने बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों को दिल्ली खाली करने को मजबूर कर दिया और उसी दिल्ली के अंदर तबलीगी जमात के हजारों लोग मस्जिदों में छिपे हुए थे, लेकिन उन्हें नहीं निकाला गया.