बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: ग्रामीणों ने व्हाट्सएप ग्रुप में पावर स्टेशन को जलाने की बात कही, FIR दर्ज - एफआईआर दर्ज

कटिहार में व्हाट्सएप ग्रुप में बिजली की समस्या पर नाराजगी जताना ग्रामीणों को महंगा पड़ा. पुलिस ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर के बयान पर आरोपी ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. लेकिन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप में विवादित चैटिंग पर एफआईआर दर्ज
व्हाट्सएप ग्रुप में विवादित चैटिंग पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Nov 22, 2020, 8:51 PM IST

कटिहार:जिले केसेमापुर ओपी थाना इलाके में स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में बिजली की समस्या पर कुछ ग्रामीणों ने विवादित चैटिंग की. जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल कुछ ग्रामीणों ने चैटिंग में पावर स्टेशन को जला देने के बात कही. जिसके बाद अन्य ग्रामीण ने भी चैटिंग करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

व्हाट्सएप ग्रुप में बिजली की कमी पर नाराजगी

विद्युत विभाग की किरकिरी
व्हाट्सएप ग्रुप में विद्युत विभाग के पदाधिकारी ऐड थे. उस चैटिंग को देखते ही विद्युत विभाग के पदाधिकारी के कान खड़े हो गए. आनन-फानन में पॉवर ग्रिड को जला देने वाला मैसेज को डिलीट किया गया. लेकिन ग्रुप के अन्य मेम्बरों के पास विवादित मैसेज शेयर हो चुका था जिसके बाद विद्युत विभाग की ग्रुप में जबरदस्त किरकिरी हुई.

व्हाट्सएप ग्रुप में विवादित चैटिंग पर एफआईआर दर्ज

चैटिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर
विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर के बयान पर व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज लिखने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details