कटिहार: जिले का मनिहारी विधानसभा क्षेत्र बाढ़ प्रभावित इलाके में आता है. यहां का दक्षिणी कांटाकोष पंचायत स्थित गोवागाछी मुस्लिम टोला अमीराबाद गांव के करीब 5 हजार लोग आज भी विकास से कोसों दूर है. जब लंबे वक्त तक स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया, तो लोगों ने खुद ही श्रमदान से चचरी पुल बना डाला.
अपनी जेब से खर्च कर चचरी पुल का किया निर्माण
एक ओर सरकार कहती है कि 500 से ऊपर की आबादी वाले गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाए. लेकिन, 5000 की आबादी वाले इस गांव के लोग बदहाल जिंदगी जी रहे हैं. पुल नहीं होने के कारण लोग हर साल अपनी जेब से 80 हजार खर्च कर चचरी पुल का निर्माण करते हैं.
कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह विधायक
विडंबना है कि कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह पिछले 10 साल से मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, लेकिन ग्रामीणों के लिखित आवेदन के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई. इस कारण ग्रामीणों में विधायक के प्रति काफी नाराजगी है.
लिखित आवेदन के बाद भी काम नहीं
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 10 साल से स्थानीय विधायक को सड़क और पुल के निर्माण के लिए लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन, आज तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. हम ग्रामीण हर साल 80 हजार खर्च कर खुद का चचरी पुल बनाते हैं और इसी से आवागमन करते हैं.
ग्रामीणों ने किया चचरी पुल का निर्माण 'पूरा नहीं होता विधायक का आश्वासन'
लोगों की मानें तो चुनाव में विधायक वोट मांगने आएंगे तो उन्हें सबक सिखाएंगें. दो बार से उन्हें विधायक बनाया लेकिन पुल, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की ओर उनका कोई ध्यान नहीं जाता. सिर्फ आश्वासन देकर ही चले जाते हैं और वो कभी पूरा नहीं होता.