कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में पुलिस के जवानों को गांव के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया. जमीन विवाद (Land Dispute) में गोली चलने के बाद पुलिसकर्मी मामले की जांच करने पहुंचे थे. घटना कदवा थाना क्षेत्र (Kadwa Police Station Area) के श्यामगढ़ गांव में शुक्रवार देर रात की है.
यह भी पढ़ें-बेतिया में 16 संदिग्ध मौत: जहरीली शराब से 6 लोगों की गई जान, अब तक 6 हिरासत में
श्यामगढ़ गांव के दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते शुक्रवार रात तीन राउंड गोली चली. देर रात पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिसकर्मी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे. गोली चलने और पुलिस के आने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ दिया.