बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: कटिहार में उत्पाद विभाग और पुलिस टीम पर हमला, शराब को लेकर हो रही थी छापेमारी - ईटीवी भारत न्यूज

कटिहार में शराब के लिए छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Villagers attack on excise department ) कर दिया. इस हमले में एक एएसआई समेत अन्य घायल लोग घायल हुए हैं. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि शराब नहीं मिलने के बावजूद भी पुलिस ने लोगों की पिटाई कर दी. बस इसी का विरोध किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 4:25 PM IST

कटिहार में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर हमला

कटिहार:बिहार के कटिहार में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Villagers attack on police team in Katihar) कर दिया. अवैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग की टीम पुलिस के साथ छापेमारी के लिए गई थी. इसी क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोला है. इस हमले में एक्साइज डिपार्टमेंट के एएसआई समेत अन्य जवान जख्मी हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना जिले के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र के संथाली टोला इलाके की है.

ये भी पढ़ेंःकटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा

पुलिस की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने बोला हमलाः कोलासी ओपी थाना क्षेत्र के संथाली टोला इलाके में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के एएसआई अरविंद कुमार जख्मी हो गए. जबकि एक अन्य जवान को भी मामूली चोट आई. घायल एएसआई को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम संथाली टोला इलाके में छापेमारी करने गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब बरामद नहीं होने पर भी उत्पाद विभाग के सिपाही और दारोगा ने ग्रामीणों की पिटाई कर दी. इससे कई लोगों को चोट पहुंची है.

विधि सम्मत होगी कार्रवाईः ग्रामीणों के अनुसार पिटाई के बाद ही गांववालों का गुस्सा एक्साइज टीम पर टूट पड़ा और लोगों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया. मौके पर पहुंची स्थानीय थाना से पुलिस बल के पहुंचने के बाद मामले पर काबू पाया जा सका. कटिहार के उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि उत्पाद की टीम जो छापेमारी में गयी थी, उस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें एक जवान जख्मी हो गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी की जायेगी.

"उत्पाद टीम जो छापेमारी में गयी थी, ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें एक जवान जख्मी हो गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी की जायेगी"-केशव कुमार झा अधीक्षक, उत्पाद विभाग, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details