बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले नीतीश सरकार के मंत्री विजय प्रसाद सिन्हा- पाकिस्तान का नाश निश्चित है - चीन

एरियल स्ट्राइक के मामले पर मंत्री ने कहा कि भारत अपने दुश्मनों के साथ निपटना अच्छी तरह जानता है. भारत हर परिस्थियों से निपटने को तैयार है, पाकिस्तान का नाश निश्चित है.

विजय सिन्हा.

By

Published : Feb 28, 2019, 9:01 AM IST

कटिहार: एक तरफ सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं. वहीं दूसरी तरफ नेताओं द्वारा बयान देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंत्री विजय प्रसाद सिन्हा ने अपना बयान दिया है.

कटिहार पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रसाद सिन्हा ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एरियल स्ट्राइक के मामले पर मंत्री ने कहा कि भारत अपने दुश्मनों के साथ निपटना अच्छी तरह जानता है. भारत हर परिस्थियों से निपटने को तैयार है, पाकिस्तान का नाश निश्चित हैं.

विजय सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री.
मंत्री विजय प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारत पूरे संयम के साथ हर पड़ोसियों से वसुदेव कुटुम्बकम का भाव रखता है. लेकिन अगर कोई पड़ोसी मानवता के लिये खतरा उत्पन्न करने लगेगा तो इतिहास गवाह हैं कि मानवता के रक्षा के लिये भारत हमेशा खड़ा हुआ है. मानवता की रक्षा के लिये हर कठोर कदम उठायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details