कटिहार: सेमापुर ओपी क्षेत्र में झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक को पेड़ से बांधकर एक महिला ने जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की. इसकी वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था.
महिला से दुर्व्यवहार करने वाले तांत्रिक की लाठी-डंडे से की गई पिटाई, वीडियो वायरल - तांत्रिक की पिटाई
तांत्रिक के महिला के साथ दुर्व्यवहार करने पर लोगों ने पेड़ से बांध दिया, वहीं पीड़ित महिला ने विरोध में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर तांत्रिक को अधमरा कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ.
तांत्रिक का वीडियो वायरल
मामला सेमापुर ओपी क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के हिरण कोल गांव का है, जहां झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. जहां ग्रामीणों ने बुजुर्ग तांत्रिक को पहले रस्सी में बांध दिया फिर पीड़ित महिला ने विरोध में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से फैल रहा है. स्थानीय मुखिया ने मामले की पुष्टि कर घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटना स्थल जांच के लिए पहुंची पुलिस
कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने पूरे मामले पर बताया कि कटिहार के लोग खुद से इंसाफ करने में लगे हैं. कानून को तोड़ना सरासर गलत है, ऐसे में दोनों तरफ से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. घटना स्थल पर जांच के लिए स्थानीय पुलिस को भेजा गया है.