कटिहारःकटिहार के कोढ़ा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के हाथ में देसी कट्टा है, इसके बावजूद उसे एक युवक बेल्ट से ताबड़तोड़ पीट रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. मामला सिमरिया गांव का निकला. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया, एक अपाची बाइक की चोरी के मामले में पिटाई खा रहा युवक आरोपी था.
ये भी पढ़ें- नौकरी की मांग पर एकजुट हुए देशभर के युवा, #मोदी_रोजगार_दो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
बाइक चोर है पिटाई खा रहा युवक
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया में अपाची बाइक की चोरी हुई थी. उसी चोरी की वारदातों में कोढ़ा थाना एवं सहायक थाना पुलिस की संयुक्त प्रयास से चोरी की गयी बाइक को बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनील नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में एक राहुल नाम का आरोपी भी था, वह वांछित था. इसी दौरान आर्म्स लेकर राहुल और दीपक बाइक से जा रहा था. तभी पब्लिक के हाथों चढ़ गया.