बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: देसी कट्टा लिए बाइक चोर की पिटाई, वीडियो वायरल - चोर को पीटते वीडियो वायरल

कटिहार के कोढ़ा से एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कट्टा लिया युवक पिटाई खा रहा है. और दूसरा युवक उसे बेल्ट से ताबड़तोड़ मार रहा है. तफ्तीश के बाद पता चला कि जो मार खा रहा है वह एक बाइक चोर है, जो फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे एक पिस्टल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ जारी है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Feb 27, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 7:53 PM IST

कटिहारःकटिहार के कोढ़ा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के हाथ में देसी कट्टा है, इसके बावजूद उसे एक युवक बेल्ट से ताबड़तोड़ पीट रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. मामला सिमरिया गांव का निकला. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया, एक अपाची बाइक की चोरी के मामले में पिटाई खा रहा युवक आरोपी था.

अमरकांत झा, एसडीपीओ कटिहार

ये भी पढ़ें- नौकरी की मांग पर एकजुट हुए देशभर के युवा, #मोदी_रोजगार_दो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

बाइक चोर है पिटाई खा रहा युवक
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया में अपाची बाइक की चोरी हुई थी. उसी चोरी की वारदातों में कोढ़ा थाना एवं सहायक थाना पुलिस की संयुक्त प्रयास से चोरी की गयी बाइक को बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनील नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में एक राहुल नाम का आरोपी भी था, वह वांछित था. इसी दौरान आर्म्स लेकर राहुल और दीपक बाइक से जा रहा था. तभी पब्लिक के हाथों चढ़ गया.

वायरल वीडियो

पुलिस भी मौके पर पहुंची
जब तक पब्लिक उस चोर की पिटाई कर रही थी, तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौका-ए-वारदात से तलाशी के क्रम में राहुल के पास से एक कट्टा और गोली बरामद किया गया है. दीपक भी उसके साथ था. राहुल और दीपक पूर्व में जेल जा चुका है. दोनों का आपराधिक इतिहास है.

कोढ़ा थाना

ये भी पढ़ें- पटना HC के शताब्दी भवन का उद्घाटन, CJI बोले- कोर्ट का तकनीक पर पूरी तरह निर्भर होना खतरनाक

दूसरे कांडों का भी हो सकता है पर्दाफाश
दोनों आरोपियों के गिरफ्त में आने से अन्य कांडों का भी खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि दोनों आरोपी को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा जा चुका है. पुलिस अन्य वारदातों में आरोपियों की संलिप्तता को देखते हुए मामले की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

Last Updated : Feb 27, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details