बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नजराने' के लिए गुत्थम-गुत्था हो गईं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ANM, देखें वीडियो - katihar news

जिले के प्राणपुर स्वास्थ्य केन्द्र में दो एनएम के बीच नजराने को लेकर हुई हाथापाई का वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. उक्त दोनों एनएम को प्रसूता के परिजनों ने दो हजार रुपए नजराने के तौर पर दिए थे. जिसे लेकर दोनों में लड़ाई शुरू हो गई.

KATIHAR
KATIHAR

By

Published : Jan 17, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:44 AM IST

कटिहार: जिले के प्राणपुर स्वास्थ्य केन्द्र में दो एनएम के बीच नजराने को लेकर हुई हाथापाई का वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. उक्त दोनों एनएम को प्रसूता के परिजनों ने दो हजार रुपए नजराने के तौर पर दिए थे. जिसे लेकर दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. और देखते ही देखते अस्पताल परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया. वहीं, उक्त मारपीट के वायरल वीडियो पर सिविल सर्जन ने कहा कि प्रशासनिक व्यस्तता के कारण मामले पर संज्ञान नहीं लिया जा सका था. जल्द ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:बिहार: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दिन आज, पहले दिन टार्गेट नहीं हुआ पूरा

दो हजार के नजराने को लेकर भिड़ीं दो एनएम
दरअसल, प्राणपुर स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार देर शाम प्रसव को आई प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया था. परिवार वालों ने खुश होकर एनएम को दो हजार रुपए दिए. जिसके बाद दोनों के बीच हिस्सेदारी की लड़ाई शुरू हो गई. दोनों एएनएम पिंकी कुमारी और रेणू कुमारी आपस में उलझ गईं. और इन दोनों की हाथापाई का वीडियो वायरल हो गया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: सड़क पर उतरे गिरिराज सिंह, राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से मांगा चंदा

वीडियो के वायरल के बाद हरकत में आया प्रशासन
वहीं, प्राणपुर अस्पताल में हाथापाई के वीडियो के वायरल के बाद प्रशासन अब सख्ती बरतने के मूड में है. सिविल सर्जन के कहा कि उक्त दोनों एनएम पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

नोट: ईटीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details