बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के सभी जिलों में खुलेंगे वाहन प्रशिक्षण केंद्र- परिवहन मंत्री शीला कुमारी - Vehicle Training Center

परिवहन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंची परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में वाहन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे.

मंत्री  शीला कुमारी
मंत्री शीला कुमारी

By

Published : Feb 12, 2021, 10:29 PM IST

कटिहार:बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने शुक्रवार को कटिहार पहुंची. सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कई लोगों को सड़क सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान वाहन चालकों के बीच चश्मा का वितरण किया गया.

सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम

नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरुकता
परिवहन कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. जिसमें बताया गया कि कैसे अगर राह चलते सड़क पर किसी की दुर्घटना हो जाए तो उसे बचाया जाए.

पढ़ें:नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

हर जिले में खुलेंगे वाहन प्रशिक्षण केंद्र
मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार कई योजनाएं लाने जा रही है. जिसमें वाहन प्रशिक्षण केंद्र योजना भी शामिल है. राज्य के सभी जिलों में वाहन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details