बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार नगर निगम की उषा अग्रवाल बनीं मेयर, मंजूर खान बने उपमेयर, जानिये कहां से किसे मिली जीत

कटिहार नगर निगम (Katihar Municipal Corporation) में मेयर के पद पर उषा अग्रवाल निर्वाचित हुई हैं. डिप्टी मेयर के पद पर मंजूर खान निर्वाचित घोषित किये गये हैं. नवनिर्वाचित मेयर उषा अग्रवाल, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल की पत्नी हैं. कटिहार नगर निगम के 45 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 6:26 PM IST

कटिहार:बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के दूसरे चरण की मतगणना में कटिहार नगर निगम से उषा अग्रवाल की बंपर जीत हुई है. उषा अग्रवाल ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुईं थीं. मेयर प्रत्याशी उषा अग्रवाल करीब बीस हजार वोटों से जीत दर्ज की हैं जबकि डिप्टी मेयर मंजूर खान बाइस सौ वोटों जीत दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें : पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू को धूल चटाकर बेतिया मेयर बनीं गरिमा सिकारिया

45 सीटों को परिणाम घोषित :कटिहार के कृषि उत्पादन बाजार समिति में हुए मतगणना में नगर निगम के सभी 45 सीटों को परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. नगर निगम के वार्ड संख्या एक से मुनिलाल उरांव, वार्ड संख्या से मुसरत जहां, वार्ड संख्या तीन से संजय तांती, वार्ड संख्या चार से साबिर अंसारी, वार्ड संख्या पांच से बिट्टू घोष उर्फ मनीष घोष , वार्ड संख्या छह से रेखा देवी, वार्ड संख्या सात से आलोक वर्मा, वार्ड संख्या आठ से मन्नू पासवान, वार्ड संख्या नौ से परिमल झा, वार्ड संख्या दस से उमेश पासवान ने जीत दर्ज की है.

वार्ड संख्या 11 से सागर पासवान जीते:वार्ड संख्या ग्यारह से सागर पासवान, वार्ड संख्या बारह से चांसी यादव, वार्ड संख्या तेरह से दिनेश कुमार पांडेय, वार्ड संख्या चौदह से हर्ष कुमार अग्रवाल, वार्ड संख्या पंद्रह से पप्पू पासवान, वार्ड संख्या सोलह से मंजू देवी, वार्ड संख्या सत्रह से बेबी देवी, वार्ड संख्या अठारह से मोनू प्रताप, वार्ड संख्या उन्नीस से सलीम अंसारी उर्फ लाडला, वार्ड संख्या बीस से मोहम्मद मुर्तजा को जीत मिली है.

वार्ड 31 से ज्ञानती देवी को मिली जीत :वार्ड संख्या इक्कीस से ज्ञानती देवी, वार्ड संख्या बाइस से गुड्डी कुमारी, वार्ड संख्या तेईस से इजहार खान, वार्ड संख्या चौबीस से रेशमा इजहार, वार्ड संख्या पच्चीस से कैलाश शर्मा, वार्ड संख्या छब्बीस से गजाला खातून, वार्ड संख्या अट्ठाइस से रूबी देवी, वार्ड संख्या उन्तीस से असद इकबाल, वार्ड संख्या तीस से नितेश कुमार सिंह को भारी मतों से जीत मिली है.

अरुण यादव 41 नंबर वार्ड से विजयी:वार्ड संख्या इकत्तीस से अरुण यादव, वार्ड संख्या बत्तीस से सुलेखा दास, वार्ड संख्या तैतीस से संतोष देवी, वार्ड संख्या चौतीस से जिमी प्रकाश, वार्ड संख्या पैंतीस से प्रमोद महतो, वार्ड संख्या छत्तीस से सरिता पाल, वार्ड संख्या सैंतीस से शोभा देवी, वार्ड संख्या अड़तीस से संजय कुमार महतो, वार्ड संख्या ऊँतीलिस से विपिन बिहारी चौबे, वार्ड संख्या चालीस से भोला सहनी, वार्ड संख्या इकतालीस से भारती प्रिया, वार्ड संख्या बयालीस से यास्मीन परवीन, वार्ड संख्या तैतालिस से चांदनी देवी निर्वाचित घोषित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details