कटिहार:जिले के बरारी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़िया में बुधवार को प्रधानाध्यापिका की विदाई समारोह में जमकर हंगामाहुआ. वरीय शिक्षक को प्रभार देने को लेकर दो शिक्षक में मारपीट हुई. इस दौरान स्कूल परिसर रणक्षेत्र बना रहा.
यह भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत
शिक्षक मृत्युंजय कुमार को मिलना था प्रभार
प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी सेवानिवृत्त हो गईं. बरारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निरंजन कुमार की मौजूदगी में दूसरे शिक्षक को प्रभार दिया जाना था. वरियता के अनुसार मृत्युंजय कुमार को प्रभार देना था, लेकिन शिक्षक सुमन कुमार यादव ने इसे लेकर विरोध जता दिया.
एक शिक्षक घायल
दोनों शिक्षकों के बीच पहले कहासुनी हुई इसके बाद मारपीट होने लगी. अचानक पूरा विदाई समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जमकर हंगामा मचा, कुर्सियां फेंकी गई जिसमें एक शिक्षक घायल हो गए. बाद में बरारी थाना पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया.