कटिहार:कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर गांव के समीप एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है ? इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. आस-पास लोगोंन ने मृतक की पहचान नहीं की. अभी भी पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पेड़ के नीचे मिला शव बरामद
वहीं, मृतक का शव पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला और शरीर पर कपड़े के अलावा कोई ठंड से बचने वाला कपड़ा नहीं था. मौके पर पहुंचे कोढ़ा थाना पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी मृतक की शिनाख्त कारवाई ,लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. कयास लगाये जा रहे हैं कि मृतक कहीं काम करता था और घर लौटने के दौरान रात हो गयी होगी. इसी दौरान ठंड की चपेट में आने से उसकी सांसे रुकने से मौत हो गई होगी.