बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पेड़ के नीचे मिला एक व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त - Unknown body found in Chehariyapir village

कटिहार में कड़ाके की ठंड के साथ पछुआ हवा और कनकनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं. वहीं, कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर गांव के समीप एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. इसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है.

कोढ़ा थाना
कोढ़ा थाना

By

Published : Jan 23, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 12:48 PM IST

कटिहार:कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर गांव के समीप एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है ? इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. आस-पास लोगोंन ने मृतक की पहचान नहीं की. अभी भी पुलिस जांच में जुटी हुई है.

देखें रिपोर्ट

पेड़ के नीचे मिला शव बरामद
वहीं, मृतक का शव पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला और शरीर पर कपड़े के अलावा कोई ठंड से बचने वाला कपड़ा नहीं था. मौके पर पहुंचे कोढ़ा थाना पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी मृतक की शिनाख्त कारवाई ,लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. कयास लगाये जा रहे हैं कि मृतक कहीं काम करता था और घर लौटने के दौरान रात हो गयी होगी. इसी दौरान ठंड की चपेट में आने से उसकी सांसे रुकने से मौत हो गई होगी.

पढ़ें:पटना: दीदारगंज स्थित कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 टीम आग बुझाने में जुटी

कोढ़ा थाना पुलिस के रामदेव पासवान ने बताया कि पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details