बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Speed ​​havoc in Katihar

माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे दंपति को बेलगाम ट्रक ने बुरी तरह रौंद डाला. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Feb 9, 2020, 9:12 PM IST

कटिहार:देश में नया परिवहन कानून लागू होने के बावजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे दंपति को बेलगाम ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा

बताया जाता है कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन ट्रक चालक नजर बचाकर मौके से फरार हो गया. लोगों ने बताया कि ये दोनों माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, फरार ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details