कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) में बेलगाम तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक सवार दो लोगों की मौतहो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मामला कोलासी ओपी का है.
ये भी पढ़ें: अचानक 8 मीटर धंस गई एप्रोच रोड, मुजफ्फरपुर- पूसा सड़क पर आवागमन ठप
बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो युवक गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंद दिया. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक बाइक चला रहे चंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा विजय कुमार साह बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी विजय कुमार साह को इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां थोड़ी ही देर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में फरमा रहे थे इश्क, गांव वालों ने कहा शादी कर लो तो लड़की हुई बेहोश
घटना का चश्मदीद छोटू कुमार के मुताबिक पिकअप वैन इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गयी. दोनों प्राणपुर थाना क्षेत्र के मजगामा के रहने वाले थे. इनमें बाइक चला रहा चंदन अपने ससुराल जा रहा था.
वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा (SDPO Amar Kant Jha) ने बताया कि पिकअप वैन को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जब्त कर लिया गया हैं.