बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: कटिहार रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार - Two youths arrested with 16 kg of silver

कटिहार रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी प्लेटफार्म पर गश्ती के दौरान 16 किलो चांदी के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कटिहार में 16 किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार
कटिहार में 16 किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2023, 7:44 PM IST

कटिहार स्टेशन पर 16 किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार

कटिहार:बिहार के कटिहारसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां कटिहार रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने 16 किलोग्राम चांदी के साथ दो युवकों को पकड़ा हैं. जीआरपी ने इसकी सूचना जीएसटी अधिकारी को देकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी (Two arrested with 16 kg silver at Katihar station) हैं. कटिहार रेल पुलिस की बीते एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी कामयाबी हैं. बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा ही है.

ये भी पढ़ें: Katihar News: अवध असम एक्सप्रेस से हाथी दांत बरामद, कीमत 70 लाख

पूछताछ में दोनों आरोपी घबराने लगे: कटिहार रेल पुलिस प्लेटफार्म पर अपने रूटीन गश्ती पर थी. तभी हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आयी. ट्रेन के रुकते ही रेल पुलिस कर जीआरपी जवानों ने ट्रेन की तलाशी लेने शुरू की. जिसके बाद दो यात्रियों को संदिग्ध हालात में खड़े देखा तो जीआरपी ने दोनों यात्रियों से पूछताछ किया तो दोनों घबराने लगे. जिसके बाद जीआरपी जवानों ने दोनों की तलाशी ली तो सोलह किलोग्राम चांदी बरामद किया गया.

जीएसटी अधिकारी को दी गई जानकारी:कटिहार रेलथानध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया की आरोपियों के पास से बरामद चांदी के कुछ कागजात मिले हैं, लेकिन इनवॉइस नहीं रहने के कारण इसकी सूचना स्थानीय जीएसटी अधिकारी को दे दी गई हैं. जीएसटी अधिकारी पहुंचकर मामले 16 किलो चांदी के कागजात का मिलान कर रहे हैं.

दूसरी बड़ी सफलता :दरअसल पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का हैं. जहां जीआरपी ने कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस से सोलह किलोग्राम चांदी के साथ दो आरोपियों को दबोचा हैं. बीते एक सफ्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं. इससे पूर्व कटिहार रेल पुलिस ने करीब सत्तर लाख रुपये मूल्य के अवध असम एक्सप्रेस से हाथी दांत को लावारिश हालात में बरामद किया था.

"कटिहार रेल पुलिस प्लेटफार्म पर अपने रूटीन गश्ती के दौरान हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस से 16 किलोग्राम चांदी के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बीते एक सफ्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं. इससे पूर्व कटिहार रेल पुलिस ने करीब सत्तर लाख रुपये मूल्य के अवध असम एक्सप्रेस से हाथी दांत को लावारिश हालात में बरामद किया था."-ज्योतिप्रकाश, रेलथानाध्यक्ष, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details