बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में 24 घंटे में डिक्की तोड़कर तीन लाख उड़ाने वाले दो चोर गिरफ्तार - कटिहार चोर गिरफ्तार

कटिहार में 24 घंटे में डिक्की तोड़कर तीन लाख उड़ाने वाले दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से सकुशल तीन लाख और अन्य कागजात बरामद कर लिए हैं.

Two thieves arrested in katihar
Two thieves arrested in katihar

By

Published : Dec 27, 2020, 5:07 PM IST

कटिहार: शुक्रवार को कटिहार नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 24 घंटे के अंदर बाइक की डिक्की से तीन लाख उड़ाने वाले दो चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी किए गए 3 लाख सकुशल बरामद कर लिए गए हैं.

तीन लाख की चोरी
"गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के पास बाइक की डिक्की तोड़कर दो अज्ञात अपराधियों ने तीन लाख चोरी कर लिए थे. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से सकुशल तीन लाख और अन्य कागजात बरामद कर लिए हैं"- विकास कुमार, कटिहार पुलिस अधीक्षक

दोनों अपराधी गिरफ्तार
बता दें गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट गर्ल्स स्कूल रोड क्वालिटी दुकान के पास बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने तीन लाख रुपये निकाल लिये थे. जिसके बाद पीड़ित ने नगर थाने से मदद की गुहार लगाई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर शुक्रवार को दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से सकुशल 3 लाख की राशि और अन्य कागजात बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार अपराधी कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details