कटिहार: बरारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं, 3 लोग हल्केेेे घायल हैं. सभी घायलों का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एक की हालत नाजुक
दोनों पक्षों के इस भिड़ंत में कुल 4 लोग जख्मी हो गये, जिसे आनन-फानन में इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने कुल 4 घायलों में से एक की हालत नाजुक देखते हुए पीड़ित को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.